Sad Status in Hindi:

Sad Shayari Status in Hindi is perfect for expressing deep emotions and feelings. Whether you’re heartbroken, missing someone, or just feeling emotional, these sad statuses are perfect to match your mood. Share sad shayari to connect with others who feel the same.

This is 2 line sad shayari that can be use for both boys sad shayari an girls sad shayari.

Sad Status in Hindi

जवानी की मौत चाहता हूँ 💔🙂
जैसे तड़पा वैसे तड़पाना चाहता हूँ 😔😔

और फिर मैंने ज़िंदगी में हर वो चीज खोई है,
जिसे पाने की शदीद तरीन तलब की!” 💔

हो सकता है ___ तू मेरे बिना भी बना ले ज़िंदगी,
मुमकिन है मैं अपने साथ भी गुजारा न कर सकूं..

तो क्या अब यह तय है
तुझे उम्र भर नहीं मिलना? 💔🥀

हमने जो पूछा, “राब्ते में देर इतनी क्यों?”
बरस पड़े मुझपे कि “एक तुम ही तो नहीं..

मैं मर जाऊं तो मेरा दिल निकालकर उसको दे आना,
मैं नहीं चाहता कि मेरे मरने के बाद वो खेलना छोड़ दे 🥺😩💫

मुख्तसर यह कि हर रंग जचता है तुम पर।”
हत्ता कि वो भी जो तुमने बदल रखा है 🖤

ए इश्क़, बड़ा हैरान हूँ तेरी कहानी पर,
ज़रा तरस न आया तुझे मेरी जवानी पर

कभी रूह को यह खौफ था कि खो न जाए वो शख्स,
आज अना कहती है कि मुझे चाहिए ही नहीं.. 🙂❤️‍🩹

लौट रही हैं फिर से वो सर्दियों की शामें,
फिर से उसकी याद में रोने के दिन आ रहे हैं

न जाने क्यों आज भी लगता है,!!
कि फिर आवाज़ लगाओगे तुम… 🖇️💐💔🙂

सुना है बहुत दूर से आते हैं लोग
दीदार के लिए 😢❤️‍🩹
सजा होता है जब इंसान
सफेद जोड़े में 💔😢

यह नजर मुन्तज़िर है आज भी,
दिल किसी और से आशना ही नहीं,
मैं क्यों लाऊं जहन में किसी और को,
जब कोई तेरे जैसा बना ही नहीं..

साथ मेरे बैठा था, लेकिन करीब किसी और का था,
वो अपना सा लगने वाला, नसीब किसी और का था…

तुम चुन सकते हो नया हमसफर 🥀
मेरा तो इश्क है, मुझे इजाजत नहीं…

तुम चुन सकते हो नया हमसफर 🥀
मेरा तो इश्क है, मुझे इजाजत नहीं…

था लुत्फ़ जिनसे ज़िंदगी में,
वो ताल्लुकात मर गए… 🙃💔

जाने क्या वाक़िया है होने को,
जी बहुत चाहता है रोने को… 😔💔

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी सैड

वो मेरे बाद भी करता रहेगा,
अब उसको इश्क करना आ गया है… 💔

रंगीन बातें करके __!! 😐
ज़िंदगी स्याह कर देते हैं लोग 💔💕

अपने उसूल कुछ इस तरह तोड़े हमने 💔
गलतियाँ न थी फिर भी हाथ जोड़े हमने 🙏

आप मान ही नहीं रख पाए,
अब अकेली मोहब्बत का क्या करना 💔

मेरी उजड़ी हुई नगरी को यूँ ही उदास रहने दो,
खुशियाँ रास नहीं आती मुझे, परेशान रहने दो 🙂💔

हम इतने सस्ते कहाँ थे जनाब!! 🙂🥲
वो तो बस तुम्हारे लिए रियायत की थी.. 😓🥀❤

पहली-पहली वो अज़ीयत ही मुझे काफ़ी है,
अब मुझे इश्क़ दुबारा नहीं होने वाला

है अगर इश्क़ तो फिर इश्क़ लगे, रहम नहीं,
इतनी मिक़दार तो दे, वस्ल रहे, भीख नहीं। 🙂
तुझको एक शख़्स मिले, जो कभी तुझको न मिले,
तुझको एक ज़ख़्म लगे और कभी ठीक न हो। 💔

 छोड़ के जाओ कुछ ऐसे कि भरम रह जाए,
दिल से कुछ ऐसे निकालो कि मेरी तज़्हीक न हो 🥀💔

आँखें भी धड़कनों की ज़ुबान बोलने लगीं,
ओझल हुआ वो शख़्स तो, किराम मच गया

अब तुझसे कोई शिकवा नहीं, ऐ-ज़िंदगी,
बस इतना है कि अब हौसला बाकी नहीं

आने अब हुस्न लुटाएगा, कहाँ दौलत-ए-दर्द,
जाने अब किसको ग़म-ए-इश्क़ का यारा होगा।

पास-ए-उल्फ़त न सही, मेरा भरम ही रख ले,
मैंने लोगों को तुझे अपना बता रखा है

Paas-e-ulfat na sahee, mera bharam hee rakh le,
Mainne logon ko tujhe apana bata rakha hai

बात यह है कि लोग बदल गए हैं…
ज़ुल्म यह है कि वो मानते भी नहीं

Baat yah hai ki log badal gae hain...
Zulm yah hai ki vo maanate bhee nahin

और जब भी कहीं सुनाऊँगा अपनी कहानी मैं,
तुझे खोने का दुःख मुझे हर बार रुलाया करेगा। 🥀

Aur jab bhee kaheen sunaoonga apanee kahaanee main
Tujhe khone ka duhkh mujhe har baar rulaaya karega. 🥀

कहानी में कोई रद्द-ओ-बदल कर यार,
मेरा तुझसे बिछड़ना नहीं बनता

Kahaanee mein koee radd-o-badal kar yaar,
Mera tujhase bichhadana nahin banata

हम थे ही नहीं किसी कहानी में 😊🔥
बेवजह एक किरदार निभाते रहे…🖤🍂🥀

Ham the hee nahin kisee kahaanee mein 😊🔥
Bevajah ek kiradaar nibhaate rahe...🖤🍂🥀

Similar Posts