Sad Shayari for Girls in Hindi:
Sad Shayari for Girls in Hindi beautifully expresses the deep emotions of girls who are heartbroken or feeling low. These lines capture the pain, love, and struggles of life in a heartfelt way. Perfect for sharing on social media or setting as your sad status to reflect your mood and feelings.
If you are boy then you can read our collection of boys sad shayari.
Table of Contents
Girls Sad Shayari in Hindi:
These Sad Shayaris are perfect for girls. Written in simple Hindi, they make it easy to share feelings with friends or on social media platforms like WhatsApp, Instagram, and Facebook.
इस कदर लापता हूँ मैं खुद में
मैंने लोगों से सुना है
मैं बदल गई हूँ 🖤🥀
तेरी मोहब्बत ने कई आदतें बदल दी वरना,
मैं अपने परिवार की सबसे मगरूर लड़की थी।🙂🔥
ऐन मुमकिन था कि मैं तुमसे मोहब्बत करती।💔🌹
देखकर तुझको अगर याद न आता कोई।💔🌹
🥀तू भी नहीं था मेरे पास दिलासा देने के लिए
मैं अपनी ही बाँहों में सिर रखकर रो पड़ी😒💔
🙂//•• जो मुझे बाँटना पड़े,
वो मैं औरों के लिए छोड़ देती हूँ।🖤
अभी तो शहर के लोगों के ग़म ही लिखती हूँ
मैं अपनी ज़ात के बारे में कम ही लिखती हूँ
उसे बताओ वो मुझसे बिछड़ नहीं पाया,
अभी मैं अपने तआरुफ़ में “हम” ही लिखती हूँ
वो इस अंदाज की मुझसे मोहब्बत चाहता है❤️🌹
मेरे हर ख्वाब पर अपनी हुकूमत चाहता है।
वो कहता है कि मैं उसकी ज़रूरत बन गई हूँ।
तो गोया वो मुझे हसब-ए-ज़रूरत चाहता है
सोचा तेरी सादगी पे लिखूँगी एक ग़ज़ल❤🔥🌙🙈
अफसोस कि तेरे मयार के अल्फ़ाज़ न मिल सके🥺❤🔥🌾
🦋 ٭अपनी जــــــــــــान भी वार दूं नज़राने में😌
कोई मांगे जो मुझसे सदका मेरे यार का😘
इक फकत तुझसे तगाफुल नहीं बरता मैंने
वरना हर ज़ात से मफरूर हुई फिरती हूँ 🖤
मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं लोग…
हर किसी से रास्ता पूछा नहीं करते🍁
2 Line Sad Shayari for Girls in Hindi:
2 Line Girls Sad Shayari is the perfect way to express your deepest emotions in a short and impactful manner. These two line Sad Shayaris beautifully capture feelings of sadness and love in a poetic style.
sad shayari😭 life girl 2 line
हमसे पूछे कोई दुनिया में है क्या चीज़ अच्छी
रंज अच्छा है, ग़म अच्छा है, मलाल अच्छा है
अफसोस है मगर अब कोई शिकायत नहीं
लाख कोशिश करने के बाद भी वो शख्स मुझे समझा नहीं
उसे कहो कि मेरे दिल की तरफ़ मत आए
मकान बंद पड़ा हो तो दस्तकें कैसी
इस तरह कर गया दिल को मेरे वीरां कोई
न तमन्ना कोई बाकी है न अरमान कोई
हम चाहते थे हो आपकी जानिब से अता
वरना मोहब्बतों की हमें कमी ना थी_🌼💖
वो तीसरा शख्स कितना खुशकिस्मत होता है
जिसे बिना मांगे वो सब मिलता है जो हमें दुआओं से भी नहीं मिलता🖤
सिलसिला इश्क ने तोड़ लिया ताल्लुक हमसे
तो सांसों ने भी हमसे दुश्मनी कर ली
मुझे धोखा दे गया मेरा ही ज़ौक-ए-इंतिख़ाब
दरअसल लोग जो अच्छे न थे अच्छे लगे
Sad Girl Status in Hindi:
एक तू था जिसे ग़ुरबत में पुकारा दिल ने
वरना, बिछड़े हुए अहबाब तो सब याद आए
फूल खिलने का जो मौसम मेरे दिल में उतरा
तेरे बख़्शे हुए कुछ ज़ख्म अजब, याद आए
मैं तो हैरान हूँ कि हैरान नहीं कोई
इतने सारे लोग हैं मगर इंसान नहीं कोई
क्यों ठहर गया है ये मेरे दिल की ज़मीं पर
है दर्द भी मौसम तो गुज़र क्यों नहीं जाता
दिल की हटधर्मी से, बहुत ही तंग हैं हम
हर एक से ग़ाफ़िल है, जब से देखा है उन्हें
काश, जो हाल हमारा है, वही उधर भी हो
हमने तो कभी नहीं, बेहाल देखा है उन्हें
मुझे काले रंग से इश्क़ 🖤🍂
और काले दिलों से उलझन 🖤😏
मुमकिन है कि खा जाए ये हिजरत उसे कहना
हम झेल रहे हैं तेरी किल्लत उसे कहना
हाथों की लकीरों में तेरा नाम नहीं है
और बढ़ती चली जाती है चाहत उसे कहना
एक बार पलट आए सीने से लगा ले
अब सांसों में होने लगी दिक्कत उसे कहना
Sad Shayari for Girls Copy and Paste:
हिज्र की रातों में नींदें ही नहीं थीं वरना
तुझको ख्वाबों में बुलाते, तुझे बोसा देते
इन दिनों तेरा लौटकर आना
सांस आने से भी ज्यादा जरूरी है_🥀🖤
मुझे पहला इश्क़ ही अज़ीयत लगता था
तुमने कैसे कर ली दो बार मोहब्बत…🖤🥀
काश यादें भी बिछड़ जातीं
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं
तुम्हारी ज़ात से आगे तो रास्ता ही नहीं 🌺🖤
मेरे सफर तो यहीं पर तमाम होते हैं ❤️🦋🥀
मिला है कोई जो आदत बन गया है
हर एक लम्हा खूबसूरत बन गया है
अब क्यों देखूं चाँद को आसमान में
जब चाँद ही ज़मीन पर मिल गया है
Sad shayari for girls on life:
मोहब्बत के अलावा भी लोग मिलते हैं🙂💦
आदतन, रस्मन, तकल्लुफ़न, ज़रूरतन 🔥
इश्क़ वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें
रूह तक कांप जाती है सदमे सहते सहते 🙂🥀
नींद आई ही न रात भर मुझको
ख्वाब बैठे रहे कतारों में…🖤🥀
कुछ लोग हमारे पास तसल्ली देने नहीं आते…
बल्कि तसल्ली करने आते हैं कि हम वाकई तकलीफ़ में हैं
ये उम्र भर की मुसाफ़त है दिल बड़ा रखना🥺
कि लोग मिलते बिछड़ते रहेंगे रास्ते में😌🔥
Heart Touching Shayari:
तंग था मुझसे,
मैंने तंग करना ही छोड़ दिया🙂💔💥
किसी को हसीन ख्वाब दिखाकर….🖤
अपने वादों से मुकर जाना….🥀
अगर मोहब्बत यही है जाना….😢
तो माफ करना मुझे नहीं है….💔
मेरे और भी दुख थे,
मगर तुम्हारा यूं अचानक छोड़ जाना मुझे खत्म कर गया…! – 💔🙂
मेरे बाद कोई न रोएगा
मैं सबके दिल में इतनी नफ़रत भर जाऊंगी ❤️🥀💥
मुस्कुराता है तो, एक आह निकल जाती है
ये तबस्सुम भी, कोई दर्द का मारा होगा
Sad Shayari for Girls in English:
मोहब्बत में ये खौफ क्यों मुसल्लत रहता है
कहीं मेरे सिवा कोई और अज़ीज़ तो नहीं उसे 🙂🥀
Mohabbat mein ye khauph kyon musallat rahata hai
Kaheen mere siva koee aur azeez to nahin use 🙂🥀
तो क्या ये तय है, कि अब उम्र भर नहीं मिलना🥀
तो फिर ये उम्र भी क्यों, तुमसे गिर नहीं मिलना 🖤
To kya ye tay hai, ki ab umr bhar nahin milana🥀
To phir ye umr bhee kyon, tumase gir nahin milana 🖤
हम समाअत हथेली पर लिए फिरते हैं…
तेरी आवाज़ में कोई तो पुकारे हमको 💔
Ham samaat hathelee par lie phirate hain...
Teree aavaaz mein koee to pukaare hamako 💔
दुनिया की शिकायतों के काबिल छोड़ा ही नहीं 😔
मेरी सारी तकलीफों का सबब बना मेरा पसंदीदा शख्स 🥀
Duniya kee shikaayaton ke kaabil chhoda hee nahin 😔
Meree saaree takaleephon ka sabab bana mera pasandeeda shakhs 🥀
तुम मेरे मुश्किल तरीन अलविदा हो!
तुम्हारे बाद मुझे सब्र का तावीज़ पहनाया गया🥀💔
Tum mere mushkil tareen alavida ho!
Tumhaare baad mujhe sabr ka taaveez pahanaaya gaya.🥀💔